Home दुर्ग मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यो का वर्चुअल,शहर में 9.72 लाख से विकास...

मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यो का वर्चुअल,शहर में 9.72 लाख से विकास कार्य का भमिपूजन व लोकार्पण,वर्चुअल हुए विधायक गजेंद्र यादव

36
0
  • नगरीय विकास के सोपान वर्चुअल कार्यक्रम

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य आतिथ्य एवं उपमुख्यमंत्री,मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव की अध्यक्षता में आज राज्य स्तर पर दोपहर 12 बजे नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसमें अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए साथ ही वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मंत्रीगण व विधायक मौजूद रहें।
शहर दुर्ग के वर्चुअल कार्यक्रम डाटा सेंटर में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 6 नगरीय निकायों में 270 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास,155.38 करोड़ के 813 कार्यों का भूमि पूजन,15.85 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण, स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया।
विधायक गजेंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल में शामिल होकर डाटा सेंटर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
बता दे कि दुर्ग शहर के विकास कार्यो के लिए 9 करोड़ 72 लाख विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।जिसमे डीएमएफ के 2 कार्य, अधोसंरचना के 51 कार्य एवं विधायक निधि के 2 निर्माण कार्य शामिल है।कार्यक्रम के अवसर पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी गिरीश दिवान,संजय ठाकुर,राजेन्द्र ढबाले,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद मांझी,करण यादव,प्रेरणा दुबे,पंकज साहू,थानसिंह यादव,काशीराम कोसरे सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here