Home जगदलपुर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग कनक बाई को प्रदान की मोटराईज्ड ट्रायसायकिल

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग कनक बाई को प्रदान की मोटराईज्ड ट्रायसायकिल

29
0
  • कनक बाई ने कहा मुख्यमंत्री ने मोटराईज्ड ट्रायसायकिल नहीं मेरे दोनों पैर दे दिये उनका आभार

जगदलपुर(विश्व परिवार)। जिले में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बांदापारा चितापुर निवासी दिव्यांग कनक नाग को मोटराईज्ड ट्रायसायकिल प्रदान की। मोटराईज्ड ट्रायसायकिल पाकर कनक नाग ने बताया कि बचपन से ही उसके दोनो पैरों में दिक्कत होने के कारण उसे चलने-फिरने व अपने निजी कार्यों को करने में काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता था। घर से बाहर जाने के लिए उसे किसी का सहारे की जरूरत होती थी। लेकिन अब प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री साय ने उसे मोटराईज्ड ट्रायसायकिल दे दी है, जिसकी मदद से वह अब अपने कार्यों आसानी से पूरा कर सकेगी। कहीं जाने के लिए उसे किसी सहारे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कनक नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय ने मुझे स्वचलित ट्रायसायकिल नहीं मेरे दोनों पैर दे दिये है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं। बता दें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here