रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 1:15 बजे रायपुर हेलीपैड से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. वे 2:30 बजे ‘मोर दुआर साय सरकार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर सीएम आवास योजना सर्वे महाअभियान कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. शाम 3 बजे ‘बस्तर विकास पर परिचर्चा’ में शिरकत करेंगे. इस बीच वे शाम 7:30 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री साय रात्रि विश्राम जगदलपुर सर्किट हाउस में करेंगे।