Home रायपुर मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की दी शुभकामनाएं

48
0
  • संकटमोचन से सबके जीवन में आए सुख, शांति और समृद्धि – मुख्यमंत्री साय

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संकटमोचन भगवान हनुमान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी का जीवन हमें अटूट भक्ति, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने, धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की कि हनुमान जयंती का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो और समाज में सद्भाव, समर्पण और शक्ति का संचार करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here