Home रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की जाएगी

16
0

रायपुर(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की जाएगी। प्रस्ताव में राज्य स्तर के 9 और जिला स्तरीय 228 पद शामिल हैं। इससे पहले पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भर्ती को मंजूरी दी जा चुकी है।
राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर व लेखापाल के एक-एक पद एवं भृत्य के दो पद हैं। जिला स्तरीय इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 2, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21, विकास खंड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 49, कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
इन पदों पर भर्ती होने से मिशन की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले सीएम ने पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here