Home रायपुर ऑटो एक्सपो का आज शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ऑटो एक्सपो का आज शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

30
0

* चारों सेग्मेंट के व्हीकल्स व स्पेयर पार्ट्स के 200 स्टॉल है शामिल
* रोड टैक्स पर मिलेगी 50 फीसदी की छूट, हर दिन होंगी न्यू लॉचिंग
रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) द्वारा साइंस कालेज मैदान में आयोजित देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो का 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुभारंभ करेंगे। अगले माह की 15 फरवरी तक आयोजित ऑटो एक्सपो की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि सभी प्रकार के व्हीकल्स की खरीदी पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी का छूट दिया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्रीद्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल,विधायकगण श्री राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू व पुरदंर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इनके साथ राडा के सभी पदाधिकारी, सभी स्पांशर समूह के प्रतिनिधि व स्टॉल होल्डर्स भी उपस्थित रहेंगे।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि पहला ऐसा एक्सपो हैं जहां एक माह तक हर वाहन की खरीदी पर रोड टैक्स में कस्टमर को 50 प्रतिशत छूट का फायदा मिलेगा। इसका सीधा फायदा डीलर्स व सरकार को भी होगा। दोपहिया कार टै्रक्टर व कमर्शियल व्हीकल्स के चारो सेग्मेंट के अलावा एशेसरीज, बैंकिंग व अन्य करीब 200 स्टॉल होल्डर्स एक्सपो में शामिल हो रहे हैं। हर दिन न्यू लॉचिंग व सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण होंगे। राडा का यह 8 वां ऑटो एक्सपो है। साल दर साल इसकी भव्यता और बढ़ते जा रही है और पार्टिसिपेट करने वालों की संख्या भी। जिसके चलते अब रायपुर के इस एक्सपो की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here