रायपुर(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024 में शामिल होने दिन दयाल ऑडिटोरियम पहुंच गए है। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों का शॉल भेंटकर सम्मानित किया, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के पदक विजेताओं और खेल विभूतियों को खेल अलंकरण से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कर रहे हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, इंद्र कुमार साहू, प्रणव कुमार मरपच्ची उपस्थित हैं।
अलंकरण सूची में लगभग 74 खिलाड़ियों और विभूतियों के नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पुरस्कार के लिए विभाग के पास कुल 536 आवेदन आए थे। वहीं, नकद पुरस्कार के लिए 793 खिलाड़ियों ने आवेदन किए।
इतनी होगी पुरस्कार राशि
– शहीद राजीव पांडे पुरस्कारः 3 लाख रुपए व ट्रॉफी
– शहीद कौशल यादव अवॉर्डः 1 लाख 50 हजार व ट्रॉफी
– वीर हनुमान सिंह पुरस्कार : 1 लाख 50 हजार व ट्रॉफी
– शहीद विनोद चौबे सम्मान व पंकज विक्रम सम्मानः 25-25 हजार रुपए और ट्रॉफी
Rajya Khel Alankaran Samaroh: 80 दावा-आपत्तियां मिली थीं
74 नामों के लिए खेल विभाग को लगभग 80 दावा-आपत्तियां मिली थीं, जिसमें 2021-22 में दिए गए वीर हनुमान सिंह अवॉर्ड में सबसे ज्यादा विवाद रहा। 2021-22 में वीर हनुमान अवॉर्ड के लिए बालोद के एथलेटिक्स प्रशिक्षक सुदर्शन कुमार सिंह को चुना गया, जिनके नाम पर वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षक अजयदीप सारंग ने आपत्ति जताई है और पुनर्विचार करने की मांग की है।