Home रायपुर मुख्यमंत्री साय आज आई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे

मुख्यमंत्री साय आज आई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे

25
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11.30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 में एआई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. इस डेटा सेंटर को इंदौर की कंपनी रैकबैंक चालू करने जा रही है. कंपनी इंदौर में पहले ही दो डेटा सेंटर का संचालन कर रही है. इस एआई एक्सक्लूजिव डाटा सेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी।
मुख्यमंत्री साय का दिनभर का कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी से जुड़ा हुआ है। सुबह 11:55 बजे डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर जाएंगे, यहां वे एआई डाटा सेंटर पार्क के लिए भूमि पूजन करेंगे। 12:15 बजे नवा रायपुर स्थित होटल में “एआई डाटा सेंटर पार्क” कार्यक्रम में होंगे शामिल। दोपहर 12:45 बजे पंजीयन विभाग में प्रारंभ 10 नई क्रांतियों का शुभारंभ करेंगे। 1:15 बजे होटल से प्रस्थान कर 1:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे और कुछ समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद सीएम डीडीयू ऑडिटोरियम में छ.ग. आदिवासी सांस्कृतिक स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पद्धति बोर्ड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here