डोंगरगढ़(विश्व परिवार)। प्रतिभास्थली की बाल ब्रह्मचारिणी शिक्षिकाओं ने नया अभियान प्रारंभ किया है वे अब शाला – शाला में जाकर बालिका शिक्षा को प्रेरित कर रहीं हैं जिससे कन्या शिक्षा को बल मिले और संस्कारों से सुसज्जित कन्या सभी कुलों का आभूषण बनें। आज लतमर्रा, शासकीय प्राथमिक शाला की छात्राओं के साथ किये गये इस प्रयोग में छात्राओं ने खेल खेल में जावें जीने के रहस्य सीखे।