Home ललितपुर बच्चों ने मनाया फ्रेंडशिप डे

बच्चों ने मनाया फ्रेंडशिप डे

49
0

बच्चे बोले – ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे
मित्र की मित्रता को रखे जीवनभर याद

ललितपुर(विश्व परिवार)। भारतीय संस्कृति में मित्रता को यदि याद किया जाता है तो श्रीकृष्ण जी और सुदामा जी को ही हमेशा याद किया जाता रहेगा।फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।फ्रेंडशिप डे को पूरी दुनिया में उत्साह के साथ मनाया जाता है।क्योंकि ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसका कोई दोस्त न हो,जो दोस्ती की एहमियत न जानता हो। हम सभी की जिंदगी में कम या ज्यादा लेकिन दोस्त जरूर होते हैं। दोस्तों के साथ बिताया समय किसे अच्छा नहीं लगता है।खासकर बचपन की दोस्ती तो बहुत गहरी होती है।जिनकी यादें सदा के लिए मन में बस जाती है।मित्रता दिवस के अवसर पर देवांश जैन ने अपने मित्रों प्रगन्य पांडे,विहान जैन,आयूष सिसौदिया,अभि सिसौदिया,दिव्यांश जैन को उपहार देकर व हाथ में फ्रेंडशिप डे बैंड बांधकर बधाईयां दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here