Home आरंग चरौदा में बच्चों ने किया नवनिर्वाचित सरपंच का अभिनंदन

चरौदा में बच्चों ने किया नवनिर्वाचित सरपंच का अभिनंदन

24
0
 

आरंग (विश्व परिवार)। । शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने नवनिर्वाचित सरपंच देवशरण धीवर का तिलक चंदन व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।इस मौके पर देवशरण धीवर ने बच्चों को संबोधित करते हुए नियमित शाला आने तथा गुरूजनों के आज्ञा का पालन करने व सदैव अनुशासन का पालन करने प्रेरित किया। साथ ही शाला परिसर का भ्रमण कर शाला की विभिन्न आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराने आश्वस्त किया।इस मौके पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,संस्था प्रमुख के के परमाल, वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, सूर्यकांत चन्द्राकार, दीनदयाल धीवर, डिलेश्वर प्रसाद साहू, नवीन प्राथमिक शाला चरौदा के प्रधान पाठक शुशील कुमार आवडे, शिक्षक जितेंद्र यदु सहित बड़ी संख्या बच्चों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here