Home रायपुर चिन्हारी अवार्ड 2025 का आयोजन 28 को, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण...

चिन्हारी अवार्ड 2025 का आयोजन 28 को, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव होंगे

22
0

रायपुर (विश्व परिवार)। हॉटस्पॉट टेक्रालॉजी एवं दीप योग सेवा संस्थान के संस्थापक योगेश्वरानंद नेताम ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि चिन्हारी अवार्ड 2025 का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 28 जनवरी को शाम सात बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरूण साव विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री राजेश मूणत विधायक धरसीवा अनुज शर्मा होंगे। अन्य विशिष्ठ अतिथियों में चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेताम ने पत्रकारवार्ता में बताया कि उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा एवं कला के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करना है। उनके स्वर्गीय पिताजी की इच्छा थी कि देश एवं प्रदेश में अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान किया जाए। उक्त आयोजन में पद्म विभूषण पद्म श्री पद्म भूषण आदि से सम्मानित व्यक्तियों को चिन्हारी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। चिन्हारी टीम के सदस्य के रूप में कलाकार एवं पत्रकार तथा समाज सेवक राजू दीवान का एवं उनके सहयोगी राजू सोनी का विशेष सम्मान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here