Home रायपुर बिशप ऑफ रोम, पोप के निधन पर मसीही समुदाय ने जताया गहरा...

बिशप ऑफ रोम, पोप के निधन पर मसीही समुदाय ने जताया गहरा शोक

34
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरू, बिशप ऑफ रोम पोप के निधन का समाचार समाचार समस्त मसीही समुदाय के लिए अत्यंत पीड़ादायक और अपूर्णीय क्षति है। मसीही प्रोटेस्टेंट समुदाय छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स ने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि पोप जॉन पॉल का संपूर्ण जीवन ईश्वर की सेवा, विश्व शांति और मानवता की भलाई एवं सेवा के लिए समर्पित था। उनका योगदान न केवल कैथोलिक समुदाय के लिए बल्कि समस्त विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। उनके निधन से संपूर्ण मसीही समुदाय शोकाकुल है हम सभी परम पिता परमेश्वर से उन्हें स्वर्गीय स्थानों में जगह देनें एवं अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थनारत हैं।
छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स ने कहा कि पोप की आत्मा की शांति के लिए विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ डायोसिस की बिशप द राइट रेव्ह सुषमा कुमार की अगुवाई में रेव्ह समीर फैकलीन, श्री जयदीप रॉबिन्सन, रेव्ह सुबोध कुमार, रेव्ह हेमन्त तिमोथी, रेव्ह असीम प्रकाश विक्रम, रेव्ह सुशील मसीह, रेव्ह सुनील कुमार, रेव्ह अब्राहम दास, डीकन मनशीश केजू, डीकन जीवन दास, डा.व. ऐश्वर्य लिविंग्सटन सहित छत्तीसगढ़ डायोसिस के सभी धर्मगुरूओं एवं मसीही अगुवों द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here