- जोन क्रमांक चार के अंतर्गत 7 वार्डों की समस्याएं सुलझाने इंडोर स्टेडियम में लगा शिविर
- ब्राम्हणपारा में पेयजल संकट की सुधारने की मांग की पार्षद अजय साहू ने
रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने आज जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले सात वार्डों के लिए समाधान शिविर जूनेजा स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित किया गया। जोन अध्यक्ष अमर गिरवानी ने बताया कि ब्राम्हण पारा सहित विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट की समस्याएं पार्षदों ने उठाई। नलकूप सूखने एवं नल की धार धीमी होने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने आवेदन दिये।
समाधान शिविर में ब्राम्हण पारा वार्ड के अजय साहू ने भाग लिया उन्होंने बताया कि शिविर में राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। शासन की लाभदायी योजनाओं तथा हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसमें नगर निगम आयुक्त विश्वजीत सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। वार्ड क्रमांक 57 के भगवती चरण शुक्ला वार्ड के पार्षद अमर गिरवानी ने बताया कि मेरे वार्ड में पेयजल संकट नहीं है नलकूप सूखने और नल से पानी कम आने की शिकायत लोगों ने की है।
ब्राम्हण पारा में भी नई पाइप लाइन बिछाने का अनुरोध पार्षद ने किया है जिसमें सदर बाजार सहित अन्य वार्ड के लोग शामिल हुए। पार्षदों ने बताया कि महापौर मीनल चौबे भी शामिल हुई। सभी सात वार्डों के पार्षद भी अपने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के बीच पहुंचे।
यह शिविर दस बजे से लेकर तीन बजे तक आयोजित किया जा रहा है। नगर निगम के सूत्रों के लिए 19 मई डीडी नगर सामूदायिक भवन में जोन क्रमांक 5 टिकरापारा जोन क्रमांक 7 के लिए 23 मई को दिनदयाल आडिटोरियम जीई रोड जोन 8 के तहत 27 मई को भारत माता स्कूल के सामने एवं जोन 9 के तहत 28 मई को इंदिरा गांधी कृषि विवि कम्युनिद्यटी हाल जोरा में जोन 10 के लिए 30 मई को सामूदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी मेुं आयोजित किया गया है। आज जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत मौलाना अब्दुल रऊक वार्ड के पार्षद एवं नागरिक भी अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे।