रिसाली (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रिसाली के नागरिक अब घर बैठे मोबाइल से संपत्तिकर, जलकर, समेत समस्त प्रकार के कर जमा कर सकते है। ऑनलाइन सेवा में सभी प्रकार जैसे कार्ड, यू.पी.आई., क्यू.आर.कोड सुविधा दी गई है। इसके अलावा निगम के कर्मचारी टैक्स की राशि लेने घर पहुंच सेवा भी देंगे।
निगम के संपत्तिकर विभाग के अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में निजी कंपनी से कर वसूली के लिए निगम ने अनुबंध किया था। वर्तमान में निगम स्वयं कर वसूली करने का निर्णय ली है। उन्होंने बताया कि कर दाता को कर की राशि जमा करने कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
‘‘डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू.मुनिश्पल कार्पेरेशन.इन’’ टाइप करने से रिसाली का आप्शन आएगा। इसके बाद रिसाली सलेक्ट कर वे वार्ड, मोबाइल नंबर एवं नाम अंकित कर टैक्स जमा कर सकते है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।
कार्यालय में कैश काउंटर
राजस्व निरीक्षक ने बताया कि ऐसे नागरिक जिन्हे ऑनलाइन व टैक्स जमा करने में असुविधा हो रही है वे कार्यालय आकर कर की राशि जमा कर सकते है। श्याम नगर स्थित पानी टंकी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक कैश या कार्ड, पेटीएम से राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है।
सवा छः प्रतिशत छुट 31 मई तक संपत्तिकर जमा करने पर कर दाता को सवा छः प्रतिशत की छुट दी जाएगी। वही 31 जुलाई तक 5 प्रतिशत, 30 अगस्त तक 4 प्रतिशत और नवंबर माह में केवल 2 प्रतिशत की छुट का लाभ कर दाता ले सकते है।