रायपुर(विश्व परिवार)। छग लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष बिंदेश्वर राम रौतिया एवं वरिष्ठ पूर्व नेता घनश्याम शर्मा ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि ग्रेड पे पदोन्नति एवं अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संघ के सदस्य घड़ी चौक में 30 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने बताय कि अविभाजित मप्र के समय से 1998 के बाद राज्य बने 24 वर्ष हो गये है फिर भी कर्मचारियों की मांगें पूर्ण नहीं की गई है। पूर्ववर्ती सरकारों के मुख्यमंत्री वित्त मंत्री तत्कालीन मुख्य सचिवों को लगातार ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी मांगे पूर्ण नहीं की गई है। छग में कुल 45 हजार लघुवेतन कर्मी है जिनमें से 20 हजार कर्मी दैनिक वेतनभोगी है। सेवानिवृत्ति के कगार पर पहुंचे कर्मियों को शीघ्र 6 सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं मिला तो संघ भविष्य में उग्र धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए प्रदेश स्तरीय धरना देगा।