Home छत्तीसगढ़ वर्षा पूर्व नालों की साफ-सफाई एवं विभिन्न वार्डों में जल भराव को...

वर्षा पूर्व नालों की साफ-सफाई एवं विभिन्न वार्डों में जल भराव को रोके : महापौर

56
0
  • सभी जोन कमिश्ररों तथा अध्यक्षों की बैठक लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर निगम रायपुर के निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने वर्षा पूर्व नालों की साफ-सफाई जल भराव एवं संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जोन अध्यक्ष, कमिश्रर तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वाईट हाऊस में आज महापौर ने वर्ष पूर्व जलभराव को रोकने के लिए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। राजधानी के मध्य जयस्तम्भ चौके से लेकर पुराना कॉफी के बीच पानी भर जाता है। यह पर क्रॉस नाला बनाया गया है। वर्षा पूर्व विभिन्न वार्डों में नालों की साफ-सफाई की जा रही है। कृष्णा टॉकिज के बाजू से बहने वाले नाले के लिए एक और नाला बनाया जा रह है, जो कि शीघ्र बन जाएगा। समता कॉलोनी में वर्षा में पानी भर जाता है। जिसके कारण लोगों को तकलीफ होती है। वर्तमान में नाले के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। राजातालाब का अरमान नाला तथा सड्डू का जब्बार नाला, बरसात में भर जाता है, जिसके कारण जल भराव की स्थिति बन जाती है। पुजारी स्कूल तथा मौदहपारा में यही स्थिति है। भगवतीचरण शुक्ल वार्ड की पार्षद अमर गिदवानी ने अरविंद नगर के नाला का साफ का निर्देश दिया। जोन क्रमांक 4 स्वास्थ्य अधिकारी को जल भराव की स्थिति न आए इसकी जानकारी दने को कहा। सभी जोन अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षे0जल भराव की स्थिति रोकने का आग्रह किया है।
आज की बैठक में स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन अध्यक्षगणों सहित निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभापति सूर्यकांत ने भी जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले मौदहपारा नाले का साफ-सफाई का जायजा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here