आरंग। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है के तहत् नगर के स्वयंसेवी संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रातः नगर के मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही हाई स्कूल मैदान में रोपित पेड़ पौधों को सुरक्षित किया। ज्ञात हो कि यह संगठन प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही सितंबर में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा पर आनलाइन क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू ,सह सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य रमेश देवांगन, मोहन सोनकर सियाराम सोनकर,दुर्गेश निर्मलकर,राकेश जलक्षत्री,भागवत जलक्षत्री, दिना सोनकर,प्रतीक टोंड्रे आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।