Home छत्तीसगढ़ बाजार में वितरित किये गये कपड़े के थैले

बाजार में वितरित किये गये कपड़े के थैले

89
0

रायपुर (विश्व परिवार)। शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद सुमन राम प्रजापति स्वच्छता अभियान के तहत कपड़े के थैलों का वितरण लगातार कर रहे हंै इसी कड़ी में आज फल दुकान, सब्जी दुकान, किराना दुकान में भी थैलों का वितरण किया गया। पार्षद कार्यालय में नये राशन कार्ड के साथ वे कपड़े का थैला दे रहे हंै, बाजार में लोगो को जागरूक कर कपड़े के थैले वितरित कर रहे हंै। जिससे नागरिक सामान लेने जब भी बाजार जाए तो कम से कम पॉलिथीन की जगह कपड़ेे के थैले का उपयोग करे जिससे शहर प्लास्टिक मुक्त बन सके। इस अवसर पर पार्षद सुमन राम प्रजापति ने कहा की प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है, जिससे सडक़, कूड़ेदान, नाला और टैंक प्लास्टिक से भर जाते हैं जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए समस्या पैदा हो सकती हैं। इसलिए पार्षद की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लोगों से अपील भी की गई कि घर से निकलते समय कपड़े का थैला लेकर निकले जब हम इसकी शुरुआत खुद से करेंगे तभी अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here