Home ललितपुर संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरयाना में संपन्न

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरयाना में संपन्न

40
0
  • खेलों को हार-जीत नहीं सौहार्द की भावना से खेलें- विशाल जैन
  • कबड्डी और खो-खो में बछरावनी के बच्चे रहे अव्वल।
  • जूनियर में बछरावनी की सुहाना और प्राथमिक में गुरयाना की निशा पाँच-पाँच मैडल जीतकर बनी चैंपियन।

ललितपुर(विश्व परिवार)। विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल की न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षाधिकारी नरेश कुमार रावत के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में किया गया। जिसका शुभारम्भ सामूहिक राष्ट्रगान से किया गया, बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं शाकाहार वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस मौक़े पर सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने कहा सभी बच्चे खेलों को हार-जीत नहीं सौहार्द की भावना से खेलें। खेलों से सद्भावना में बृद्धि एवं बच्चों का बहुमुखी विकास होता है। सहायक अध्यापक राजीव गुप्ता ने कहा खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास के साथ नेतृत्व क्षमता प्रबल होती है। सहायक अध्यापक राकेश शर्मा ने कहा बच्चों को खेल में राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने के लिये विद्यालय स्तर पर प्रथम सीढ़ी है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा ने कहा सतत प्रयास से खेलने की क्षमता का विकास होगा एवं छुपी प्रतिभाएँ निकलकर आएँगी। लोक गीत में उच्च प्राथमिक विद्यालय पारौल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कबड्डी और खो-खो में बछरावनी के बच्चे अव्वल रहे। विभिन्न प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जूनियर में बछरावनी की सुहाना और प्राथमिक में गुरयाना की निशा पाँच-पाँच मैडल जीतकर चैंपियन बनी। जूनियर में गुरयाना के विश्वप्रताप और बछरावनी के अमरेश ने भी चार-चार मैडल जीत सराहनीय प्रदर्शन किया। इस मौके पर रक्खूलाल, कमलेश सेन, देशबंधु नरवरिया, हाकम सिंह, आदेश पुरोहित, स्वाति श्रीवास्तव, प्रभा सिंह, संध्या, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, लक्ष्मणदास, ज्योतिरादित्य, अमित पटेल, वेद प्रकाश विदुआ, सत्येंद्र सोनी, राघवेंद्र सिंह, अमित जैन, शिक्षानंद, सुनील कुमार, रामसेवक आदि मौजूद रहे। संचालन नरेंद्र प्रताप सिंह एवं आभार व्यक्त संतोष कुशवाहा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here