Home बालोद CM साय बोले, आत्मानंद स्कूलों का नहीं बदलेगा नाम, बिजली दर में...

CM साय बोले, आत्मानंद स्कूलों का नहीं बदलेगा नाम, बिजली दर में इजाफा को बताया बेहद मामूली

60
0
  • सीएम साय ने एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया
  • मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर क्लीन स्वीप की बात कही
  • सीएम साय ने छत्‍तीसगढ़ में बढ़े बिजली के रेट को बताया मामूली इजाफा

बालोद(विश्व परिवार) मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर क्लीन स्वीप की बात कही है। प्रदेश में बढ़े बिजली के रेट को उन्होंने मामूली इजाफा बताया है। एक जून को देश के तमाम मीडिया हाउस और चैनलों की तरफ से एग्जिट पोल का आंकड़ा जारी किया गया।

सभी एग्जिट पोल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान लगाया है। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को 9 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जारी किया गया है। जबकि कांग्रेस को 1 से दो सीटें मिलने की बात कही जा रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा और बीजेपी की जीत होगी।

सीएम ने मां गंगा मईया मंदिर के किए दर्शन

सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम हीरापुर में निषाद समाज के कार्यक्रम में शिरकत की। उसके बाद उन्होंने मां गंगा मइया मंदिर में दर्शन किया। सीएम विष्णुदेव साय ने ग्राम झलमला स्तिथ मां गंगा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मां गंगा मईया की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत का दावा किया।

बिजली की दरों में किया मामूली इजाफा

मीडिया ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में हुई बिजली बिल की दरों में इजाफे को लेकर सीएम से सवाल पूछा, इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि “हमने बिजली की दरों में मामूली इजाफा किया है। सिर्फ 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर को बढ़ाने का काम काम किया है। यह आज के हिसाब से बेहद सामान्य है। अगर बिजली का बिल नहीं बढ़ाया तो विद्युत व्यवस्था कैसे दुरुस्त होगी।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर किया पलटवार

सीएम विष्णुदेव साय ने यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया, भूपेश बघेल ने आत्मानंद स्कूलों के नाम बदलने का आरोप मौजूदा सरकार पर लगाया। इस पर सीएम साय ने कहा कि “हम प्रदेश के अधिकांश स्कूलों को पीएमश्री स्कूल योजना के तहत ला रहे हैं। पीएमश्री के रूप में स्कूलों को बेहतर किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र से सहायता भी मिल रही है। 2 करोड़ रुपए सर्वांगीण विकास के लिए मिल रहा है। हमारे पूरे छत्तीसगढ़ से 300 स्कूलों को इसके लिए चुना गया है। आत्मानंद स्कूलों को भी हम पीएम श्री में शामिल करा रहे हैं ताकि बेहतर व्यवस्था हो सके। आत्मानंद स्कूलों के नाम बदलने की कोई बात नहीं है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, जब तक बिजली का दर बढ़ाया नहीं जाएगा, तब तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त कैसे हो पाएगी, बिजली के रेट का मामूली दर बढ़ाया गया है, मात्र 20 पैसे प्रति यूनिट बिजली के रेट में इजाफा किया गया है, हमें अधिक से अधिक लोगों तक बिजली पहुंचाना है तो व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम पैसे बढ़ा रहे हैं, 400 यूनिट तक बिजली बिल हम हाफ भी कर रहे हैं, मौजूदा समय में 20 पैसा प्रति यूनिट ज्यादा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here