Home बीजापुर सीएम साय का बड़ा ऐलान : पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के परिवार को...

सीएम साय का बड़ा ऐलान : पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी

41
0

बीजापुर (विश्व परिवार)। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा एलान किया है।
सीएम साय ने कहा कि सरकार की ओर से मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसी के साथ सीएम साय ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर एक पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा।
जानिए सीएम साय ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम बलरामपुर जा रहे हैं, जहां हम नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और रातापानी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे. हम पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देंगे और उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनवाएंगे।
इसके अलावा सीएम साय ने कांग्रेस पर जबरदस्ती राजनीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद का गठन कर उस दिशा में अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इतना अच्छा का अन्य किसी प्रदेश में अभी नहीं हुआ है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं।
पूर्व सीएम ने की थी न्याय दिलाने की अपील
गौरतलब है कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीएम विष्णुदेव साय से अपील की थी। गत सोमवार को पूर्व सीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन और आर्थिक सहायता देना चाहिए।
चंद्राकर के अस्थि कलश के साथ तोड़फोड़
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब उनके अस्थि कलश से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मुक्तिधाम में रखे अस्थि कलश को किसी ने तोड़कर मैदान में बिखेर दिया। मुकेश के भाई युकेश की शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
युकेश ने बताया कि सोमवार को अस्थि विसर्जन के लिए कलेश्वरम जाना था। इसके लिए जब वह अस्थियां लेने मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां अस्थि कलश नहीं था। कलश जहां रखा था, वहां से लगभग 50 मीटर दूर टूटा मिला। अस्थियां जमीन पर बिखरी हुई थीं। उनके भाई की पहले निर्दयतापूर्वक ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और उसके भाइयों ने षड़्यंत्र रचकर हत्या की, अब मरने के बाद भी उनकी अस्थियों से छेड़छाड़ की गई है।
बता दें कि मुकेश ने गंगालूर से हिरोली तक बन रही सड़क में ठेकेदार सुरेश के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। मामले की जांच शुरू होने से नाराज सुरेश व उसके भाइयों ने मुकेश की एक जनवरी की रात हत्या कर दी थी। इस मामले में चारों आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here