Home छत्तीसगढ़ बस्तर के विकास पर 15 अप्रैल को सीएम विष्णुदेव साय की उच्च...

बस्तर के विकास पर 15 अप्रैल को सीएम विष्णुदेव साय की उच्च स्तरीय बैठक

49
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के समग्र विकास को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 15 अप्रैल को बस्तर विकास योजना पर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें संबंधित विभागों के सचिव, अधिकारी और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स शामिल होंगे।
बैठक में कृषि, मछली पालन, पशुपालन, औद्योगीकरण और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। साथ ही बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष फोकस रहेगा। बैठक में विभागीय सचिव प्रस्तुतीकरण देंगे और संभाग आयुक्त के साथ समन्वय कर सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया जाएगा। हर विषय पर लगभग एक घंटे तक विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 16 अप्रैल की शाम को बस्तर संभाग के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ और वनमंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here