Home नई दिल्ली सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले 11 साल में...

सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले 11 साल में काफी बदली काशी

39
0

वाराणसी (विश्व परिवार)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 11 साल में काशी काफी बदली है। मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी में हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के ऐतिहासिक विजय और दिव्य भव्य कुंभ के आयोजन के उपरांत पीएम की यह काशी यात्रा है। उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन में काशी भी इसका साक्षी बना। देश और दुनिया से आने वाला श्रद्धालु पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस नई काशी और बाबा विश्वनाथ की धरा को नए कलेवर के रूप में देखने को उतावला दिखाई दे रहा था। 45 दिनों के आयोजन के इस अवसर पर काशी में भी एक श्रद्धालुओं और बाबा के भक्तों का दृश्य दिखाई दे रहा था। इस दौरान तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आकर बाबा विश्वनाथ के पावन धाम में दर्शन करके पुण्य के भागीदार बने थे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में काशी एक नई ऊंचाई को छूता दिखाई दिया है। स्वच्छता के प्रति पीएम द्वारा जो पहले दिन से दी गई गाइडलाइन थी, सुरक्षा के प्रति सतर्कता के बारे में पीएम के निर्देशों का पालन करके और नमामि गंगे परियोजना के बाद वह हर श्रद्धालु जिसने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाई, अपने आपको अभिभूत पा रहा था। नमामि गंगे परियोजना की सफलता के कारण महाकुंभ आज सफल हुआ है। इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी ने पिछले 11 वर्षों में अपने को बदलते हुए देखा है। यह वही काशी है जो अपनी संकरी गलियों के लिए जानी जाती थी, अपने जाम के लिए जानी जाती थी। काशी शिक्षा का सबसे प्राचीन केंद्र थी, लेकिन यह पहले बहुत अस्त-व्यस्त थी। अब स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ी है।
पिछले 11 वर्षों में आपके नेतृत्व में 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना काशी के लिए आई हैं। काशी में आज आपके कर कमलों से लगभग चार हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। काशी में यूपी के प्रोडक्ट को मान्यता प्रदान करने के लिए काशी और उसके आसपास के जिले को सर्वाधिक जीआई टैग प्राप्त हुआ है। यूपी इस मामले में नंबर एक पर है।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान शहर में कुछ दिन पूर्व घटी सामूहिक बलात्कार की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए त्वरित और कड़ा रुख अपनाया है। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले में विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया।
बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद सहित 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here