Home रायगढ़ CMO, अकाउंटेंट और 3 इंजीनियर समेत पांच अधिकारीयों पर गिरी निलंबन की...

CMO, अकाउंटेंट और 3 इंजीनियर समेत पांच अधिकारीयों पर गिरी निलंबन की गाज

23
0

रायगढ़(विश्व परिवार)प्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही बरतने पर 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें 3 इंजीनियर और सीएमओ समेत अकाउंटेंट शामिल है। डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में निर्माण कार्यों पर कार्रवाई की गई है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में इन्फ्रास्ट्रक्चर मद में स्वीकृत कामों के लिए टेंडर निकालने से पहले प्री टेंडर फॉर्मेट का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने, अलग-अलग वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कामों में तय मापदंड के अनुसार नहीं कराने की वजह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह भी शिकायत थी कि चल रहे कामों का फिजिकल इंस्पेक्शन नहीं करना, गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्यों का भुगतान करने और निजी- सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बिना सीसी रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित और संपादित कराने ले लिए सुमित मेहता को निलंबित किया है।

विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत के अलग-अलग वार्डों में कराए गए सीसी रोड के निर्माण काम तय मापदंड के अनुसार नहीं कराने, निर्माण कार्यों का माप-पुस्तिका में एंट्री नहीं करने और खराब सीसी रोड निर्माण काम कराकर भुगतान की अनुशंसा करने के लिए तत्कालीन इंजीनियर निखिल जोशी, प्रदीप पटेल और अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वहीं घरघोड़ा नगर पंचायत के अलग-अलग वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार न होने वाले गुणवत्ताहीन कामों का भुगतान कराने के लिए लेखापाल जयानंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here