Home रायपुर CMO-इंजीनियर सहित 5 अधिकारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

CMO-इंजीनियर सहित 5 अधिकारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

62
0

रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, विकास कार्य में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। नगरीय प्रशासन विभाग ने 5 अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जिनमें एक CMO, 3 इंजीनियर और एक लेखापाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के नगर पंचायत घरघोड़ा क्षेत्र में विकास कार्य गड़बड़ी की शिकायत पायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच कमेटी बनी थी। जांच कमेटी ने मामले में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को मामले में दोषी पाया।

दरअसल, CMO पर आरोप था कि उन्होंने निविदा के प्रारुप को अनुमोदन सक्षम अधिकारी से नहीं कराया। यही नहीं विभिन्न वार्डों में जो सीसी रोड बनाये गए। उनका कार्य भी मापदंड के अनुरूप नहीं था। साथ ही सीसी रोड निर्माण कार्य का भुगतान करने सहित कई अन्य मामलों में सीएमओ की भूमिका गैर जिम्मेदाराना रहा। जिसके बाद राज्य सरकार ने सुमित मेहता को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में अटैच किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here