Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की

32
0

धमतरी (विश्व परिवार)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कुरूद अनुभाग के नगर पंचायत कुरूद और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का धुआंधार दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने कुरूद जनपद पंचायत कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम नभसिंह कोसले सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ और अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्या के निराकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने पानी की कमी वाले स्थानों की पहचान कर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिश्रा ने गांवों में पानी की टंकी भरने और पानी की आपूर्ति के लिए समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पम्प ऑपरेटर की व्यवस्था कर प्रति घर रियायती शुल्क निर्धारित कर जलापूर्ति संचालन सुव्यवस्थित करने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी हितग्राहियों के सर्वे को 15 अप्रैल तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने क्षेत्र में आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे रोजगारमूलक कामों की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने आगामी राजस्व पखवाड़े में सभी विभागों के अधिकारियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और अधिक से अधिक हितग्राहियों का चयन करने के लिए राजस्व विभाग के साथ मिलकर शिविर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने इन शिविरो में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, श्रमिक कार्ड बनाने, छूट गए लोगों के आधार कार्ड पंजीयन करने, आधार सीडिंग करने, किसान पंजीयन करने के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के लिए हितग्राही चयन करने के भी निर्देश दिए। मिश्रा ने फुड इंस्पेक्टर से क्षेत्र में संचालित राशन दुकानां की जानकारी ली। उन्होंने सभी राशन कार्डधारकों का ई-केवायसी कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहकारिता निरीक्षक से जिले में हो रही चना खरीदी के बारे में पूछा। उन्होंने चना बेचने वाले किसानों को किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। मिश्रा ने किसानों को चने की राशि भुगतान के बारे में भी वरिष्ठालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएमश्री स्कूलों के लिए शिक्षक और स्टॉफ तथा प्रयोगशाला उपकरणों-पुस्तकों के लिए भी फंड जारी करने की बात अधिकारियों को बताई। उन्होंने शाला अनुदान राशि को सोच-समझकर गुणवत्तापूर्ण कामों में ही खर्च करने की सलाह दी। उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा और बड़े पैमाने पर फल, फूल, सब्जी आदि की खेती करने के लिए किसानां को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर मिश्रा ने क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी ली और निर्देशित किया कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में कमजोर एवं कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती करायें तथा निर्धारित समय तक उसकी प्रतिदिन देखभाल करायें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here