Home बलौदाबाजार कलेक्टर ने अधिकारी -कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

कलेक्टर ने अधिकारी -कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

32
0

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई।प्रतिज्ञा लिया गया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों क़ा पालन करुंगा। न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा।जनहित में कार्य करूंगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2024 तक “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सतर्कता जागरूकता के प्रथम दिवस 28 अक्टूबर 2024 को जिला कार्यालय के साथ ही सभी कार्यालयों में प्रातः 11 बजे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा अनुसार समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिज्ञा ली गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर बी. आर. ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here