जगदलपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने सोमवार को तहसील लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार हिल्स क्षेत्र का निरीक्षण किया । इसके साथ ही मिचनार हिल्स को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किए।कलेक्टर ने ग्राम मिचनार में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थी के गृह प्रवेश में शामिल हुए और ग्राम मारडूम (करलाकोंटा पारा) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया । ग्राम मारडूम (करलाकोंटा पारा) में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम एम चन्द्रा, सीईओ जनपद पंचायत डी पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।