Home कोरिया कलेक्टर ने ली रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक

कलेक्टर ने ली रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक

42
0

नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

कोरिया(विश्व परिवार)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने रेडक्रॉस की गतिविधियों, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर, एंबुलेंस के संचालन, निःक्षय मित्र अभियान, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जानकारी ली गई। बैठक में नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं के रेडक्रॉस सोसायटी जोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस की गतिविधियों से अवगत कराएं, जिससे उनके मन में सेवा एवं दान की भावना आए। साथ ही उनकी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। इसी तरह उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहित किए जाने की बात कही।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, सोनहत एसडीएम राकेष साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रषांत सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेश शिवहरे, महेंद्र वेद, डॉ गौरव कांत बड़ेरिया, नरेश सोनी, बसंत राय, सुभाष सोनी, रवि गुप्ता, आशीष बड़ेरिया, हीमांशु अवस्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here