Home Blog आरंभ 2024″ – बी.एड. छात्रों के लिए कलिंगा यूनिवर्सिटी का भव्य स्वागत समारोह

आरंभ 2024″ – बी.एड. छात्रों के लिए कलिंगा यूनिवर्सिटी का भव्य स्वागत समारोह

26
0

रायपुर(विश्व परिवार)। कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर में दिनांक 2 दिसंबर 2024 को बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए भव्य स्वागत समारोह आरंभ 2024″ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो उनके शैक्षणिक जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक बना। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक और आरती जैसे पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें छात्रों का आत्मीयता से अभिनंदन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और दृष्टिकोण को दर्शाने वाली एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. संदीप गांधी (कुलसचिव), डॉ. राहुल मिश्रा (डीनअकादमिक मामलों), डॉ. श्रृद्धा वर्मा (अध्यक्ष ,शिक्षा संकाय), और लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर (डीनछात्र कल्याण) शामिल थे। सभी अतिथियों का औपचारिक परिचय और स्वागत किया गया।कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जो ज्ञान और प्रेरणा का प्रतीक था। डॉ. संदीप गांधी, (कुलसचिव) ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को विश्वविद्यालय के मिशन, दृष्टिकोण और अवसरों के बारे में जानकारी दी।डॉ. राहुल मिश्रा, डीन अकादमिक ने शैक्षणिक दिशा-निर्देशों पर एक प्रेरक सत्र आयोजित किया, जिसमें छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों और विश्वविद्यालय के नियमों के बारे में बताया गया। डॉ. श्रृद्धा वर्मा, डीन शिक्षा संकाय, ने शिक्षा विभाग का परिचय दिया और विभाग के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। खेल निदेशक डॉ. डी. कालीदोस, डॉ. लुभावनी त्रिपाठी, डॉ. सरोज नैय्यर, डॉ. संजीव कुमार यादव, सुश्री हर्षा शर्मा, श्री गुलसन कुमार बेहरा, श्री प्रीतम, सुश्री अनामिका की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम का समापन लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर, डीन छात्र कल्याण, के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने छात्रों को प्रेरित और उत्साहित किया। आरंभ 2024″ एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन साबित हुआ, जिसमें परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और शैक्षणिक मार्गदर्शन का सुंदर समन्वय हुआ। इस कार्यक्रम ने बी.एड. के नए छात्रों को उत्साह और आत्मविश्वास के साथ उनकी शैक्षणिक यात्रा आरंभ करने का सशक्त मंच प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here