Home दुर्ग प्रधसनमंत्री आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर: ठेकेदारों की लगाई क्लास,कार्य...

प्रधसनमंत्री आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर: ठेकेदारों की लगाई क्लास,कार्य पूरा करने दिए 7 दिनों का समय

45
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर निगम के कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण का नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक नोडल अधिकारी सुरेश केवलानी,प्रीतेश वर्मा,दीपक संचेती एवं ठेकेदार की उपस्थिति में निरीक्षण किया।इसके अलावा इस योजना से जुड़े अधिकारियों से जानकारी ली गई।कमिश्नर ने निर्माणाधीन आवास के संबंध में नोडल अधिकारी व ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता बनीं रहे इस ओर विशेष ध्यान देने कहा।ठेकेदारों की लगाई क्लास कहा कार्य पूरा करने दिए 7 दिनों का समय दिया है।निर्धारित समय सीमा में आवासों का निर्माण पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए गए। ताकि पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उक्त आवास का आबंटन पात्रता अनुसार किया जा सके।
कमिश्नर ने इंजीनियरों व ठेकेदारों से कहा कि वे पूर्व में सौंपे गये दायित्वों के साथ-साथ वर्तमान कार्य का भी संपादन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास जैसे सरस्वती नगर और गणपति विहार के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर ठेकेदारों का उपरोक्त आवासों को शीघ्र पूर्ण करने को का कहा गया ताकि हितग्राहियों जल्दी से आवासों को आवंटन किया जा सके आवासों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार करे। कमिश्नर ने मार्च महीने के भीतर संपूर्ण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंड के अनुरूप काम पूरा किया जाये, ताकि समय पर इसका लाभ हितग्राहियो को मिल सके। प्रधानमंत्री आवास के ग्राउंड सहित क्षेत्र के आस पास साफ सफाई, समतलीकरण सहित पानी की व्यवस्था हेतु नल कनेक्शन एवं प्रधानमंत्री आवास के सामने फ्रेंसिंग से कालोनी को सुरक्षित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।
उन्होंने अधिकारियो से कहा कि 15 दिवस के भीतर पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन हो सके ऐसा प्रयास करें।
उन्होंने गणपति विहार आवास का निरीक्षण करते हुए पानी की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली के कार्यो को प्राथमिकताओं के साथ पूरा करने कहा। सरस्वती नगर आवास कालोनी में विद्युतीकरण लेटलतीफी को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की।
गौरतलब है कि निगम कमिश्नर के निर्देश पर आवास आवंटन की प्रक्रिया शीघ्रता से कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोगों को आवास का लाभ यथाशीघ्र मिल सके।उन्होंने निरीक्षण में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here