Home दुर्ग कमिश्नर ने जमा किये ONS ओपीएस और NPS एनपीएस की चार करोड़...

कमिश्नर ने जमा किये ONS ओपीएस और NPS एनपीएस की चार करोड़ से अधिक बकाया की राशि अधिकारी/कर्मचारियो के खाते में जमा

53
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने निगम के सभी नियमित कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (O.P.S.) की राशि दिसंबर 2024 तक और न्यू पेंशन स्कीम (N.P.S.) की राशि फरवरी 2025 तक उनके खातों में जमा करवाई करा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह राशि लगभग चार करोड़ से अधिक बताई गई है,पिछले दो वर्षों से लंबित राशि जमा होने से निगम कर्मचारियो के चेहरे पर मुश्मन आ गई है।बजट बैठक में स्वीकृति मिलते ही बजट के एक दिन पहले कर्मचारियों को यह सौगात दी गई।इस संबंध में निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा,महामंत्री अनिल सिंह,शशि यादव,राजू चन्द्राकर,ईश्वर वर्मा,साक्षी वर्मा,रेखा कुर्रे,प्रिंसि शर्मा,गंगाधर ठाकरे के अलावा यूनियन के पदाधिकारीगणयो ने इस निर्णय का स्वागत किया।संघ पदाधिकारीगणयों महापौर अलका बाघमार एवं कमिश्नर सुमित अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों को उम्मीद है कि भविष्य में हर माह वेतन के साथ O.P.S. और N.P.S. की राशि नियमित रूप से मिलेगी।बता दे कि कमिश्नर द्वारा अब प्रतिमाह जीपीएफ व सीपीएफ की राशि नियमित रूप से जमा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here