Home रायपुर आयुक्त मिश्रा ने मुम्बई, इन्दौर के फर्मों के चार्टर्ड अकाउंटेट से तैयारी...

आयुक्त मिश्रा ने मुम्बई, इन्दौर के फर्मों के चार्टर्ड अकाउंटेट से तैयारी को लेकर चर्चा की एवं कार्य को गति देने के दिए निर्देश

56
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन में मुम्बई के पीआरपी प्रोफेशनल एज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष गौरव कुटे एवं इन्दौर के मुकुल एंड गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेट्स के संतोष मुच्छाल के साथ रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड जारी किये जाने की तैयारी पर चर्चा एवं विचार – विमर्श करते हुए आवश्यक जानकारी ली एवं कार्य को गतिमान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, कृष्णा खटीक, संयुक्त संचालक वित्त डी. के. निर्मलकर, जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा की उपस्थिति में चार्टर्ड अकाउंटेट गौरव कुटे, संतोष मुच्छाल से चर्चा की एवं रायपुर नगर निगम की ओर से म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड जारी किये जाने की तैयारी को गति प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. नगर निगम रायपुर द्वारा केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए इस वित्त वर्ष म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड जारी करने की तैयारी कर रहा है.इसे शीघ्र गति देने के निर्देश दिए गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here