Home भिलाई सेमरिया गांव में 13.95 हेक्टर भूमि देखने पहुंचे आयुक्त पाण्डेय

सेमरिया गांव में 13.95 हेक्टर भूमि देखने पहुंचे आयुक्त पाण्डेय

39
0

भिलाई (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ राज्य शासन राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम सेमरिया, अहिवारा, तहसील धमधा जिला दुर्ग, की खसरा नंबर 132 / 1 रकबा 13.95,खसरा नंबर 182 रकबा 14.42 कुल रकबा 28.37 हेक्टेयर नगर निगम भिलाई को दिनांक 5.12. 2013 को अतिरिक्त तहसीलदार अहिवारा से प्राप्त हुआ। यह भूखंड मूलतः कृषि भूखंड है। उस पर स्लॉटर हाउस से निकलने अपशिष्ट पदार्थ, वेस्ट मटेरियल निपटा के लिए टेचिंग ग्राउंड बनाने का विचार था। अभी वर्तमान में पूरा भूखंड लगभग रिक्त है। आयुक्त राजीव कुमार पांडे जोन आयुक्त ऐसा लहरे के साथ भूखंड का निरीक्षण करने गए। नगर निगम भिलाई से लगभग 22 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। वहां की क्या उपयोगिता हो सकती है। उस पर विचार विमर्श किया, निगम भिलाई के हित में क्या प्रोजेक्ट लाया जाए, जिससे भूखंड का उपयोगिता बढ़ जाए। उसे पर विचार विमर्श किया अभी प्रमुख रूप से उन्होंने जोन आयुक्त ऐसा लहरे को निर्देशित किया कि भूखंड का सीमांकन कर के चारों तरफ लैंडमार्क लगा देना है। ताकि अन्य कोई व्यक्ति भूखंड पर कब्जा नहीं कर सके। कोई भी प्रोजेक्ट बनाने से पहले विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी कि किस प्रकार से उसको नगर निगम भिलाई के हित में उपयोगी बनाया जाए। भूखंड बहुत उपयोगी है भविष्य में निगम के काजी हाउस को भी वहां शिफ्ट करने का प्रस्ताव हो सकता है, एवं अन्य बहुत से जनकल्याणकारी कार्यों के लिए उपयोगी बना सकते हैं। स्थल निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here