- समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने अफसरों को दिया निर्देश
भिलाई(विश्व परिवार)। पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पूर्व में दिए गये निर्देशों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। वर्ष 2023 से शुरू हुए सभी निर्माण कार्यों की समय अवधि लगभग पूर्ण हो रही है और जिन कार्यों में विलंब हो रहा है। उसे समय अवधि में पूर्ण करने हेतु आयुक्त ने सभी जोन आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों का सीमांकन किया जाए। उसको नगर निगम के राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त किया जाए। जिससे कोई भी व्यक्ति तालाब के किनारे अतिक्रमण न कर सके।
आयुक्त पाण्डेय ने यह भी कहा कि आयुषमान कार्ड सभी वार्डों में बनाये जा रहे है उसके बनाने की गति को तेज किया जाए। साथ ही नवीन राशन कार्ड बहुत से बनकर राशन दुकानों पर रखे है उसका शिविर प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से 4 तक जोन कार्यालय में लगाये जा रहे है। हितग्राही जोन कार्यालय में राशन दुकानों में आकर अपना नवीन राशन कार्ड लेकर जा रहे है किन्तु इस कार्य में और गति लाने की आवश्यकता है जिससे समय अवधि के अंदर सभी के पास नवीन राशन कार्ड पहुंच जाए। सामुदायिक सुलभ शौचालय के जीर्णोद्धार, निर्माण आदि का कार्य सभी जोन क्षेत्र में चल रहा है उसे गुणवत्तापूर्ण समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए है।
इसी प्रकार पेयजल व्यवस्था में सतत निगरानी रखी जाए, जहां कही भी नल की टोटी टूटी मिले या पाईप में लिकेज दिख उसे शीघ्र संधारण किया जाए। घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है नागरिक को समझाइश दी जाए कि अपने घर से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचरो को पृथक कर देवें जिससे गीला एवं सूखा कचरा अलग करने में परेशानी न हो।