Home रायपुर आयुक्त विश्वदीप ने एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी सहित वार्ड 57 का किया...

आयुक्त विश्वदीप ने एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी सहित वार्ड 57 का किया निरीक्षण

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी सहित जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कर आवश्यक निर्देश दिए है. आयुक्त ने वार्ड 57 के सतबहनिया तालाब की जलकुम्भी सफाई अभियान चलाकर हटाने और तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य करने शीघ्र प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी की मांग पर स्थल में दिए हैँ. आयुक्त ने कुंदरापारा में पुराने और जर्जर शौचालय में आवश्यक सुधार और मरम्मत का कार्य करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने वार्ड 57 के अरविन्द नगर में सामुदायिक भवन में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करवाकर प्रथम तल पर निर्माण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here