Home जबलपुर “नगर”ग्रुप इनडोर गेम्स प्रतियोगिता 2025 की प्रतियोगिता शुरू

“नगर”ग्रुप इनडोर गेम्स प्रतियोगिता 2025 की प्रतियोगिता शुरू

37
0

जबलपुर (विश्व परिवार)। जबलपुर सोशल ग्रुप “नगर” के दंपति सदस्यों एवं बच्चों के लिए विगत वर्ष से शुरु की गई बहु प्रतिष्ठित स्व.श्री निर्मल चंद्र जैन (पूर्व राज्यपाल) स्मृति इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 3 एवं 4 मई 2025 को आयोजित की गई, प्रतिभागियों ने 1- बैडमिंटन 2- केरम 3- चेस 4- टेबिलटेनिस खेल स्पर्धाओ में भाग लेने हेतु 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन कर स्थान सुनिश्चित किया हैं।
आज प्रथम दिवस की बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न इनडोर गेम्स के प्रथम दिवस 3 मई दिन शनिवार को स्मार्ट सिटी बैडमिंटन कोर्ट शिवनगर में सादे परन्तु गरिमामई कार्यक्रम में ग्रुप महिलाओं के मंगलाचरण के बीच समाजसेवी श्रेयांस बड़कुल,क्षेत्रीय पार्षद अतुल दानी,महाकौशल विंध्य अध्यक्ष CA मनोज जैन,फेडरेशन के प्रवीण सिंघई, एड.राकेश जैन दादा भाई,सुधीर जैन लक्ष्मी, अरविंद जी, प्रदीप बेटियां जी,पंकज जी,नीलेश जी , राकेश जी,कमल जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं रिबन खोलकर उद्घाटन करते हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया,स्थानीय पार्षद अतुल दानी ने कहा कि सोशल ग्रुप”नगर” ने महिलाओं बच्चों की प्रतियोगिता करवा कर बेडमिंटन भवन की स्थापना का उद्देश्य पूरा किया हैं वहीं इनडोर गेम्स चेयरमैन भाई संजय चौधरी एवं सह- चेयरमैन भाई सनद पूजा ने बतलाया कि सदस्य संख्या की दृष्टि से जबलपुर के सबसे बड़े दंपति ग्रुप के 100 से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे चारों प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जा रही हैं जिसके आज सम्पन्न हुए मैच के परिणाम निम्नांकित हैं,
1. 0 से 15 साल तक बालक/ बालिका
विजेता -यशवी (विशाल- अकाँक्षा) उपविजेता- विभांश – (सौरभ सरिता)
2.15 से 30 साल तक बालक /बालिका
विजेता – रितिक (रविंद्र – नीता)
उपविजेता -श्रेयस – (नीलेश श्वेता)
3. 30 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग
विजेता – श्रीमती नीता (रवींद्र जी)
उपविजेता – श्रीमती अनुश्री (मोहित जी)
4. 30 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग
विजेता- रविंद्र- (नीता जैन)
उप विजेता – वरुण (श्रद्धा जैन)
ग्रुप अध्यक्ष प्रफुल्ल,सचिव रविज,कोषाध्यक्ष अरविंद जैन ने जानकारी दी कि जबलपुर के दो प्रमुख स्टेडियम शिवनगर एवं राइट टाउन स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हो रही हैं द्वितीय दिवस 4 में को कैरम शतरंज एवं टेबल टेनिस के मैच सम्पन्न होंगे। साथ ही इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण एवं समस्त भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट आगामी 13 मई को फेडरेशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उनके कर कमलों से करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here