- अम्बिकापुर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक
रायपुर (विश्व परिवार)। सरगुजा संभाग की जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को संभाग के निर्माणाधीन और स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। अधिकारी परियोजना साइट पर जाकर कार्यों का सतत् रूप से मॉनिटरिंग करें।
जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि आमजन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी ठेकेदारों पर नियंत्रण रखें। सभी कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर प्रगतिरत योजनाओं को पूर्ण किया जाए। उन्होंने बैठक में घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने और बांकी डैम में जल की निरंतर उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावनाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक सर्वश्री राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।