Home देश- विदेश समझौता करो, नहीं तो करेंगे बमबारी

समझौता करो, नहीं तो करेंगे बमबारी

36
0
  • राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकी के बाद ईरान का पलटवार एक्टिव कर दी मिसाइलें

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार (30 मार्च) को ईरान पर बम बरसाने और टैरिफ लगाने की धमकी दी। स् राष्ट्रपति की धमकी के बाद ईरानी सेना ने कमरकस ली। ट्रम्प को जवाब देने के लिए ईरान ने मिसाइलें भी तैयार कर लीं। दैनिक समाचार पत्र पर लिखा-% पेंडोरा बॉक्स खोलने से अमेरिकी सरकार और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ्ते न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान को सीधी बातचीत करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ट्रम्प के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका के साथ सीधे तौर पर कोई समझौता नहीं करेगा।
ऐसी बमबारी होगी, जो कभी नहीं देखी डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी। ट्रम्प ने रविवार (30 मार्च) को हट न्यूज
को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर अगर वे (ईरान) कोई डील नहीं करते हैं तो बमबारी होगी। यह ऐसी बमबारी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि ईरान के पास एक मौका है, अगर वे ऐसा नहीं करते तो मैं उनपर 4 साल पहले की तरह सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा।
ट्रंप ने रूस और ईरान दोनों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। यह एक ऐसा टैरिफ है जो किसी देश के सामान खरीदने वालों को प्रभावित करते हैं। ट्रम्प की धमकी के बाद ईरान की सेना ने हमले की स्थिति में जवाब देने के लिए मिसाइलों को तैयार कर लिया है। तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में अंडर ग्राउंड फैसिलिटी में मौजूद मिसाइलें लॉन्च के लिए तैयार हैं। मिसाइलें अंडर ग्राउंड फैसिलिटी हमलों का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here