Home Blog कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल झूठ की गूंज...

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल झूठ की गूंज में सत्य की हुंकार जरूरी

36
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और तेजतर्रार नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश की चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में उठाए गए मुद्दे बिल्कुल जायज़ हैं और उनका उठाना एक जिम्मेदार विपक्षी नेता का कर्तव्य भी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, क्या आपको लगता है कि इस देश में निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं? महाराष्ट्र में वयस्क आबादी 9.54 करोड़ है, लेकिन वहां 9.70 करोड़ वोट कैसे डाले जा सकते हैं? पिछले 5 वर्षों में जहां 32 लाख नए मतदाता जुड़े, वहीं केवल 5 महीने में 49 लाख मतदाता कैसे जुड़ सकते हैं? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी की मांग की, तो चुनाव आयोग ने नियम ही बदल दिए। उन्होंने कहा कि ये तमाम बातें देश में चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती हैं। प्रेस से बातचीत के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया और समाज में फैले आधा सच और पूरा झूठ के ट्रेंड को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, जब झूठ ज़ोर से बोला जाता है तो सब उसे दिखाने को मजबूर हो जाते हैं। इसलिए हमें लगा कि सत्य भी उतनी ही हुंकार के साथ बोला जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा पूरे देश में इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है और रायपुर में उनका उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता तक भी ये बातें पहुँचें। सुप्रिया श्रीनेत की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आने वाले चुनावी माहौल में राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर सकती है, खासकर जब देश की चुनाव प्रक्रिया पर विपक्ष बार-बार सवाल खड़ा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here