Home रायपुर कांग्रेस विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने निलंबित किया

कांग्रेस विधायकों का हंगामा, स्पीकर ने निलंबित किया

23
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन है, और कार्यवाही की शुरुआत कांग्रेस विधायकों के विरोध से हुई। यह विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर था। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद, स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने विरोध करने वाले विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।
आज सदन में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे। इसके साथ ही, सदन में पांच याचिकाओं की प्रस्तुति होगी, और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर भी चर्चा की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के विभाग से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी, साथ ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महिला एवं बाल विकास मंत्री के विभागों पर भी बहस की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here