Home जयपुर   कांग्रेस कभी लोगों के जीवन से पानी की मुश्किलें कम नहीं करना...

कांग्रेस कभी लोगों के जीवन से पानी की मुश्किलें कम नहीं करना चाहती, जयपुर में बोले पीएम मोदी

33
0

जयपुर(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे। इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट से राजस्थान के किसानों, युवाओं और पर्यटन को बहुत फायदा होगा। पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं।
किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करती है कांग्रेस
राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर ‘एक वर्ष- परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का आयोजन किया। पीएम मोदी ने जयपुर के दादिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। मगर न तो उनके लिए कुछ करती है और न ही दूसरों को करने देती है।
जल विवाद को बढ़ावा देती रही कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी लोगों के जीवन से पानी की मुश्किलें कम नहीं करना चाहती है। हमारी नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था। मगर हमारे किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। कांग्रेस समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही। राजस्थान ने तो इस कूनीति की वजह से बहुत कुछ भुगता है।
हम विवाद नहीं, संवाद में यकीन रखते
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लंबे समय तक लटकाया। यह भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कांग्रेस किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करती है। मगर न तो खुद कुछ करती है और न ही दूसरों को करने देती है। पीएम ने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं, संवाद की है। हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास रखते हैं।
राजस्थान को मिलेगा पेयजल
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को मंजूरी दी और उसका विस्तार भी किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना पर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों को सिंचाई के साथ-साथ पेयजल भी मिलेगा और इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी।
भाजपा सुशासन की गारंटी है
पीएम मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हुए, वहां भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। देश ने भाजपा को लगातार तीसरी बार लोकसभा में देश की सेवा करने का मौका दिया है। पिछले 60 सालों में भारत में ऐसा नहीं हुआ। आज भाजपा की डबल इंजन सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, उसे पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करती है। आज देश की जनता कह रही है कि भाजपा सुशासन की गारंटी है।
सीएम भजनलाल की सराहना की
पीएम मोदी ने राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के काम की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने राजस्थान के विकास को नई गति और दिशा देने के लिए बहुत मेहनत की है। इस पहले साल ने एक तरह से आने वाले कई सालों के लिए मजबूत नींव रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here