रायपुर(विश्व परिवार)। कांग्रेस पार्टी ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में आकाश शर्मा को चुना है। पार्टी की आधिकारिक लिस्ट कुछ ही देर में जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, आकाश शर्मा के नाम पर सभी शीर्ष नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है।
बता दें कि प्रमोद दुबे भी इस सीट के लिए एक मजबूत दावेदार माने जा रहे थे और उन्होंने नामांकन फार्म भी खरीद लिया था, लेकिन कांग्रेस ने आकाश शर्मा पर भरोसा जताया है।
कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और राजीव भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर संगठन प्रभारी मलकीत गैदू ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था का आदेश जारी किया।
कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में दीपक मिश्रा और समन्वयक के रूप में सलाम रिजवी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, राजेंद्र पप्पू बंजारे, नरेश गढ़पाल, सोमेन चटर्जी, चंद्रवती साहू, दीप्तेश चटर्जी, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, साक्षी सिरमौर, पल्लवी सिंह, अशोक चतुर्वेदी, और गीता सिंह समेत कुल 20 नेताओं को कंट्रोल रूम के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।