रायपुर (विश्व परिवार)। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सीज करने के मामले में कांग्रेस आज देशभर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ में भी रायपुर सहित हर जिले और तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. इसका आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को जारी किया है. रायपुर में दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू होगा, जिसमें पीसीसी चीफ सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।