रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में जनजातीय महोत्सव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आदिवासी महोत्सव के नाम से कांग्रेस कार्यकाल में कार्यक्रम होता था. बीजेपी सरकार को आदिवासी शब्द से नफरत क्यों है? भाजपा सरकार प्रदेश को लूटने का काम कर रही है. जल, जंगल और जमीन को छीनने का काम बीजेपी कर रही है. इस कार्यक्रम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
धान खरीदी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, धान खरीदी की आज शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने मांग की थी कि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो. जानबूझकर सरकार ने 15 दिन लेट धान खरीदी की शुरुआत की. धान खरीदी में कुछ भी व्यवस्थित नहीं है. 15 दिन से किसान धान को लेकर खेतों में रखवाली कर रहे थे. किसानों को इससे काफी नुकसान होगा।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव जीत रही कांग्रेस : बैज
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीत रही है. परिवर्तन के लिए दक्षिण के मतदाताओं ने मतदान किया. मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओ ने भी ईमानदारी के साथ प्रचार किया. चुनाव कांग्रेस जीत रही है।