रायपुर (विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा एक बार फिर कांग्रेस पर हमला किया है. अबकी बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस पर दिल्ली के चुनाव में भाजपा का स्लोगन चुराने का आरोप लगाया है.पंकज झा ने अपने पोस्ट के साथ फोटो लगाया है, जिसमें एक तरफ भाजपा को पोस्टर है, जिसमें ‘तैयारी पूरी है, भाजपा जरूरी है’, लिखा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ‘दिल्ली में कांग्रेस है जरूरी’ का स्लोगन दिखाया है।