Home Election कांग्रेस के दिग्गज ने सीएम पद को लेकर किया बड़ा दावा –...

कांग्रेस के दिग्गज ने सीएम पद को लेकर किया बड़ा दावा – कांग्रेस बोली- CM हमारा होगा

25
0

मुंबई(विश्व परिवार)। महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे कर रहे हैं। महायुति जहां चुनाव बाद सीएम की घोषणा की बात कह रही है तो वहीं एमवीए में इस पद को लेकर फूट पड़ती दिख रही है।
कांग्रेस बोली- CM हमारा होगा
दरअसल, चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीएम पद पर दावा ठोका है। इस दावे के साथ ही गठबंधन में नया विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव के एलान से पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम फेस की घोषणा करने की मांग की थी, लेकिन तब शरद पवार और कांग्रेस ने इनकार करते हुए उद्धव को झटका दिया था। अब कांग्रेस की मांग के साथ ही नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
पृथ्वीराज चव्हाण ने किया दावा
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि अगर चुनाव में महाविकास अघाड़ी को जीत मिलती है तो सीएम कांग्रेस से ही होगा। इकनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनसे आसएसएस के सीनियर नेता ने संपर्क किया था और भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा था कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे और उनकी पार्टी का ही सीएम बनेगा।
भाजपा पर बरसे चव्हाण
पूर्व सीएम ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अब होर्डिंग से लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है और वो झूठे वादे कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली सरकार में कुछ नहीं किया और कोई भी काम जमीन पर नहीं दिख रहा है।
उद्धव गुट का आ सकता है रिएक्शन
कांग्रेस के दावे के बाद अब उद्धव गुट का भी रिएक्शन आ सकता है। शिवसेना (यूबीटी) इस पर बयान जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि उद्धव सेना इसका खुलकर विरोध कर सकती है।
20 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी। 4 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीतीं, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीतीं। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीतीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here