रायपुर (विश्व परिवार)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे के विरोध में कांग्रेस आज सड़कों पर उतरेगी. प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. प्रदेशभर के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी का पुतला दहन करेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है, जिसे लेकर पार्टी राज्यभर में प्रदर्शन करेगी।