रायपुर (विश्व परिवार)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है. बीते दो दिनों में जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम के पास ईडी दफ्तर का घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे।